

ग्वालियर / गाजीपुर / शिलॉन्ग. राजा रघुवंशी की शादी के 9 दिन बाद हनीमून के लिए पत्नी सोनम के साथ शिलॉन्ग के लिए तो निकला लेकिन फिर कभी लौट घर नहीं लौट सका. पति राजा की संदिग्ध मौत का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि पत्नी सोनम पर ही लगा है. हालांकि पत्नी सोनम ने इस केस में अपने आप को हत्यारिन की जगह पीड़ित बताया है. उसका कहना है कि मुझे किडनैप किया गया था.
इस केस में अब कानूनी प्रक्रिया ने भी लोगों को उलझन में डाल दिया है. सोनम को यूपी के गाजीपुर से पकड़ा गया, फिर सवाल उठ रहा है कि जब मामला मध्य प्रदेश से जुड़ा है और महिला यूपी में मिली, तो मेघालय पुलिस क्यों उसे अरेस्ट करने पहुंच रही है? इस सवाल का जवाब कानून में है और ये स्टोरी इसी पेच को विस्तार से समझाते हैं.