

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां सुबह करीब 9:20 बजे कसारा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही एक फास्ट लोकल ट्रेन में खचाखच भीड़ थी. यह ट्रेन जब मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी अचानक करीब 10 यात्री चलती ट्रेन से पटरी पर गिर गए.
इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है, जबकि छह यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में भर्ती कराया गया है. वैसे ठाणे के कलेक्टर ऑफिस की तरफ से अभी तक केवल एक यात्री की मौत की पुष्टि की गई है.
कैसे ट्रेन से गिर गए इतने सारे लोग?
शुरुआत जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह के व्यस्त समय में लोकल ट्रेन में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई यात्री दरवाजों से लटककर यात्रा कर रहे थे. ट्रेन जब तेज गति से मुंब्रा के पास फास्ट ट्रैक पर थी, तभी सामने से उलटी दिशा में पुष्पक एक्सप्रेस आ रही थी. उसी वक्त अचानक तेज रफ्तार में दोनों ट्रेनों की पासिंग के दौरान पैदा हुआ हवा का दबाव इतना जबरदस्त था कि लोकल ट्रेन से बाहर लटके यात्री अपना संतुलन नहीं संभाल पाए और चलती ट्रेन से नीचे गिर गए.